INDIA vs LEICS
INDIA vs LEICS: भरत ने अर्धशतक लगाकर संभाला, भारत ने पहले दिन बनाए 246 रन
गिल जिस गेंद पर आउट हुए, वो ऑफ स्टम्प से काफी बाहर की तरफ थी और उस पर शॉट खेलने के चक्कर में उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. यह पहला मौका नहीं है, जब गिल इस तरह से आउट हुए हैं. वो बार-बार इसी तरह की गलती दोहराकर अपना विकेट गंवा रहे हैं.
रोहित शर्मा ने भी पुरानी गलती दोहराई
गिल की तरह ही रोहित शर्मा ने भी अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन, वो भी अभ्यास मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए. रोहित शॉर्ट गेंद के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं. लेकिन, बीते कुछ समय से वो शॉर्ट गेंद पर पुल करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा रहे हैं. लीस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रोहित ने रोमन वॉल्कर की एक शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन, गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आई और हवा में चली गई, अबीदीन स्कंदे ने रोहित का कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं. इस तरह भारतीय कप्तान 25 रन बनाकर आउट हो गए.विहारी भी खराब शॉट खेलकर आउट हुए
रोहित के बाद टीम के संकटमोचक माने जाने वाले हनुमा विहारी भी चलते बने. उन्होंने 3 रन बनाए. उन्हें भी रोमन वॉल्कर ने ही अपना शिकार बनाया. वॉल्कर की ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद को विहारी ने ड्राइव करना चाहा. लेकिन, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे स्लिप में तैनात सैम बैट्स के पास गई और उन्होंने बड़ी आसानी से कैच लपक लिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर आउट हुए. उन्होंने 11 गेंद का सामना किया. लेकिन खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 13 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के पांच विकेट 81 रन पर ही गिर गए.
0 comments: