रोहित शर्मा की कैटगिरी के हैं सैमसन

June 29, 2022 Umesh.khangwal 0 Comments

 

    रोहित शर्मा की कैटगिरी के हैं सैमसन, चोपड़ा ने की RR के कप्तान की तारीफ

    रोहित शर्मा की कैटगिरी के हैं सैमसन, चोपड़ा ने की RR के कप्तान की तारीफ


    नई दिल्ली: आकाश चोपड़ा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनैशनल मैच में कमाल की पारी खेलने के लिए संजू सैमसन की तारीफ की है।

    सैमसन ने 42 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए सात विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर बनाया था। हालांकि आयरलैंड ने इसका करारा जवाब दिया। लेकिन भारत ने अंत में मुकाबला चार रन से अपने नाम किया।
    अपने YOUTUBE चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए चोपड़ा ने मैच का आकलन करते हुए संजू सैमसन के बल्लेबाज स्टाइल की तुलना रोहित शर्मा के साथ की।चोपड़ा ने कहा, ‘संजू को अवसर मिला और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो बहुत अच्छा खेलते हैं। यह संजू सैमसन की खूबी है- मैंने कभी उन्हें बुरा खेलते हुए नहीं देखा। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा की कैटिगरी के हैं, वह भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं कि जब भी खेलते हैं बहुत खूबसूरत खेलते हैं। आसानी से रन बनाते हैं और मैच को बहुत अच्छी तरह नियंत्रित करते हैं।’

    पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने आयरलैंड में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया।

    चोपड़ा ने कहा, ‘वहां भी संजू के फैंस थे क्योंकि जैसे ही हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और कहा कि संजू खेल रहे हैं, तो स्टेडियम में काफी शोर मच गया। यह संजू के लिए भी बहुत अच्छा मौका था क्योंकि उन्हें बतौर सलामी CRICKET खेलने का मौका मिल रहा था।’

    सैमसन को टीम में रुतुराज गायकवाड़ के स्थान पर मौका दिया गया। गायकवाड़ रविवार को खेले गए पहले T20 इंटरनैशनल में चोट के चलते बाहर हो गए थे।






    You Might Also Like

    0 comments: